Former Australian bowler Shane Warne will wear England team jersey for a day after he lost a bet to Sourav Ganguly over England-Australia clash. The bet was decided upon at the Cricket conclave that took place in London on May 31, where Shane Warne agreed to don Australia's arch-rivals’ jersey if Steve Smith’s men would be unable to win the marquee clash.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्वलेग स्पिनर शेन वॉर्न आज पूरे दिन इंग्लैंड टीम की जर्सी पहनेंगे क्योंकि इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान वो पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से एक शर्त हार गए। दरअसल एक क्रिकेट कॉन्क्लेव का आयोजन 31 मई को लंदन में हुआ था, जहां पर शेन वॉर्न इस बात पर सहमत हो गए थे कि अगर स्टीव स्मिथ की सेना प्रमुख मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड से हार जाता है तो वो पूरे एक दिन इंग्लैंड की जर्सी पहनेंगे। और फिर क्या इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच में इंग्लैंड की जीत हुई और अब शेन वॉर्न आज पूरे दिन इंग्लैंड टीम की जर्सी पहनना पड़ेगा